Haj Yatra: इस बार 12 साल से कम के बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे. सऊदी सरकार ने 12 साल तक के बच्चों के लिए हज यात्रा पर रोक लगा दी है. हज के लिए आवेदन कर चुके बच्चों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे. खबर है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. सऊदी सरकार (Saudi Arab) के इस फैसले से मासूमों के चेहरों पर मायूसी छा गई है.
नई गाइडलान के मुताबिक माता-पिता के साथ उन्हीं बच्चों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे, जिनकी उम्र 30 मार्च 2023 को 12 साल पूरी हो चुकी है. बता दें 10 फरवरी से हज के लिये ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं और आखिरी तारीख 10 मार्च है.
यह भी पढ़ें: Karnataka: फेसबुक पर आई महिला IPS-IAS की लड़ाई, गृह मंत्री ने दी चेतावनी