हल्द्वानी घटना पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था अंशुमान ने कहा, "हल्द्वानी में हालात बिल्कुल सामान्य हैं और बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है." बताया गया कि केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है, पूरे प्रकरण में 3 FIR दर्ज़ की गई है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं...5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है."
एडीजी कानून एवं व्यवस्था अंशुमान ने बताया कि, शीघ्र ही इस मामले से जुड़े बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा...CCTV की जांच की जा रही है, घटना में अभी तक 5 की मृत्यु हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं...कई पुलिसकर्मी घायल हैं....केंद्रीय सुरक्षा बल भी यहां तैनात हैं, PAC भी लगाई गई है."
हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है. बताया गया कि एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
Haryana: हरियाणा में जल्द खत्म होगी पटवारी-कानूनगो की हड़ताल, खट्टर सरकार ने लिया ये फैसला