इजरायल-हमास के संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे. यहां वो इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू मिलें. युद्ध को लेकर दोनों में बातचीत हुई. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन का इज़राइल साथ देने के लिए धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे इजरायल, PM नेतन्याहू से मिलेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है...उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं."… तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी....7 अक्टूबर, एक और दिन है जो बदनामी में रहेगा" बेंजामिन नेतन्याहू आगे बोले कि हमास ISIS से भी बदतर है"