कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में अपनी जीत से उत्साहित कांग्रेस ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- जय बजरंगबली...रविवार को कांग्रेस ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेसनेता डीके शिवकुमार और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दरमैया नजर आ रहे हैं. कांग्रेस को मिली इस जीत का असर महाराष्ट्र में देखने को मिला. रविवार को सुबह महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
कांग्रेस नेता संजय निरूपम के साथ पार्टी के तमाम नेता इस पाथ में मौजूद दिखे. वहीं संजय निरूपम ने मीडिया से बात के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा.कांग्रेस नेता ने कहा कि 'कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से दुष्प्रचार किया उसका जवाब कर्नाटक की जनता ने जबरदस्त तरीके से दिया है. निरूपम ने कहा हमने बजरंग दल को बैन करने को कहा था बजरंग बली को नहीं. हम सब बजरंगबली के उपासक हैं और हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने वाले लोग हैं.