हनुमान चालीसा विवाद को लेकर 11 दिनों से जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई सेंशस कोर्ट से शर्तों के साथ जमानत मिल गई है. राणा दंपत्ति को कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. दोनों आज शाम जेल से बाहर आ सकते हैं.
कोर्ट ने दोनों को जमानत देते हुए कहा कि वे रिहाई के बाद मीडिया से बात नहीं कर सके और न ही सबूतों से कोई छेड़छाड़ करेंगे. कोर्ट ने उन्हें यह चेतावनी भी दी कि यदि दोनों ने फिर से ऐसा कोई अपराध किया तो जमानत रद्द हो जाएगी. अदालत ने कहा कि दोनों को मामले की जांच में पुलिस का सहयोग करना होगा.
क्या था मामला?
बता दें कि बीते 23 अप्रैल को राणा दंपत्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिससे पैदा हुए विवाद में पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी. शनिवार को इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों ने जमानत अर्जी पर अपनी दलीलें पूरी की थीं जिसके बाद कोर्ट ने सोमवार तक के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.