देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान जयंती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
इस खास अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और सरयू नदी में स्नान किया. ऐसा ही नजारा दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी देखने को मिला. कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं. हनुमान जयंती के मौके पर कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
Akhilesh Yadav नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव ! Lalu Yadav के दामाद के लिए छोड़ी सीट ?