Diwali Celebration: देशभर में दिवाली का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जहां एक तरफ पूरा देश रौशनी से जगमग हो रहा है. वहीं, सेना (Indian Army) के जवान भी सरहद पर दीया जलाकर दिवाली मना रहे हैं. इस दौरान श्रीनगर (Shrinagar) में दीपावली के मौके पर CRPF के जवान जश्न मनाते दिखें. यहां तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस उमंग के साथ CRPF के जवान दीया जलाकर दिवाली मना रहे हैं.
रोशनी में नहाता दिखा गोल्डन टेंपल
इसके साथ पंजाब के गोल्डन टेंपल से भी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दीपावली के अवसर पर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर रोशनी से जगमगाया है. यहां जमकर आतिशबाज़ी की गई और ढेरों दीप जलाए गए. यह दिल को छू लेने वाला मंजर आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं.
सिडनी में दिवाली की धूम, ओपेरा हाउस हुआ रौशन
वहीं हिंदुस्तान के साथ-साथ विदेशों से भी दिवाली की शानदार तस्वीरें सामने आ रही है. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओपेरा हाउस जगमगा उठा है. भारतीय पर्व दिवाली के मौके रौशनी से जममग हो उठा ऑस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस देखकर भारतवासियों को गर्व महसूस हो रहा है.