नए साल की शुरुआत हो गई है. ऐसे में देश के अलग-अलग मंदिरों एवं शक्तिपीठों में सुबह-सुबह खास आरती की गई है . नए साल के अवसर पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई.इसके अलावा मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में नए साल की पहली आरती की गई.
बात यदि दिल्ली की करें तो दिल्ली के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में नए साल की पहली आरती की गई.ठीक ऐसा ही नज़ारा उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी देखने को मिला जहां नए साल के मौके पर पहली भस्म आरती की गई.