Happy Vijaya Dashami: देशभर में मंगवार को विजयादशमी का पर्व पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक दशहरा की खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है. इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है."
गौरतलब है कि इस कड़ी में लाल किला मैदान में दशहरा समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार किए गए हैं. वहीं, दिल्ली के सी आर पार्क में विजयादशमी के अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेला उत्सव मनाया.