Farmani Naaz Har Har Shambhu Song : 'हर-हर शंभू, शंभू शिव महादेवा' भगवान शिव का ये भजन आपने भी गाया या सुना होगा. लेकिन क्या आपने ये सुना है कि इस भजन को गाने से एक लड़की कट्टरपंथियों के निशाने पर आ जाए. लेकिन ये सच है.
ये मामला है यूपी के मुजफ्फरनगर का. जहां इंडियन आइडल (Indian Idol) और यूट्यूब (Youtube) फेम फरमानी नाज (Farmani Naaz) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांवड़ यात्रा के दौरान फरमानी नाज ने 'हर-हर शंभू' (Har Har Shambhu) गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड किया था. जिसके बाद से वो उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं.
एक ओर लोग फरमानी नाज के 'हर-हर शंभू' गाने की सराहना कर रहे हैं. वहीं देवबंद के उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने उन्हें नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा, 'इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है. इस औरत ने जो गाना गाया है वो जायज नहीं है. ये हराम है, उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें| West Bengal: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, Cabinet से कई मंत्रियों की होगी छुट्टी ! 7 नए जिलों का भी ऐलान
वहीं विरोध बढ़ने पर फरमानी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे एक कलाकार हैं. ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं. हम कभी ये सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं. हम कलाकार हैं. यूट्यूब पर हमारा कव्वाली का भी चैनल है. भक्ति का भी चैनल है. सभी तरह के गाने गाते हैं.
उधर, फरमानी की मां का कहना है कि कांवड़ यात्रा में बेटी ने गाना गाया था. वो भजन भी गाती हैं. कव्वाली भी गाती हैं. ये बात लोगों को अच्छी नहीं लग रही है, इसलिए बोल रहे हैं. वह इसी से अपने बच्चे को पाल रही है.