लोकल सर्कल्स (Local circles) के एक सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि देश के 37 प्रतिशत नागरिकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कभी ना कभी उत्पीड़न या दुर्व्यवहार (Harassment happened in public transport) का सामना करना पड़ा है. देश के 321 जिलों के करीब 20,000 नागरिकों पर किए गए इस सर्वे में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
Corona Virus: फिर लौटा कोरोना संकट! 113 दिनों बाद सामने आए 500 से ज्यादा नए मामले
इस सर्वे में 66 प्रतिश पुरुष जबकि 34 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया था. सर्वे के मुताबिक 69 प्रतिशत लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह के सर्वे की मदद से स्थिति को सुधारा जा सकता है लेकिन जबकि 11 प्रतिशत ऐसे भी जिन्हें सर्वे के बाद किसी भी जरूरी कदम से स्थिति बदलने की उम्मीद नहीं है.