Hardeep Singh Nijjar: जैसा कि भारत ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के दावे को खारिज कर दिया है. जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया है कि उनका देश चाहता था कि भारत खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को गंभीरता से ले.
ट्रूडो ने कहा कि उनका देश अपने एजेंटों को निज्जर की हत्या से जुड़े तथ्य ढूंढने का आदेश देकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है, लेकिन ओटावा चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ करे.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था. ट्रूडो के इस बयान को भारत सरकार ने खारिज कर दिया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके हैं.
ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि "विश्वसनीय आरोप" भारतीय एजेंटों को जून में निज्जर की हत्या से जोड़ते हैं, जिस पर भारत ने देश के अंदर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया था