Haridwar hate speech: हरिद्वार धर्म संसद (Dharam Sansad) में आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दर्ज केस (FIR) में दो और लोगों के नाम जोड़ा गया है. नफरती भाषण के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानंद और सागर सिंधु महाराज (Yati Narsinghanand and Sagar Sindhuraj Maharaj) पर भी केस दर्ज कर लिया है. हरिद्वार में नफरती भाषण देने वाले केस में 295 A की धारा भी जोड़ी गई है. इन दोनों के अलावा वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी, धर्म दास और अन्नपूर्णा को FIR में नामजद किया गया है.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरी पर केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'Sulli Deals' के बाद अब 'Bulli Bai'! मुस्लिम महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना
बता दें विवादास्पद हिंदू नेताओं सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरी ने पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. उसने लोगों को हथियार साथ रखने के लिए कहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.