Haryana : शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) में गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) के दौरान नहर में ड़ूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सोनीपत में विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक जताते हुए मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें : UKSSSC: उत्तराखंड सरकार ने यूकेएसएसएससी की परीक्षाएं की रद्द, भर्ती घपले के बाद बड़ा एक्शन
मुख्यमंत्री खट्टर ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, "महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है। इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं। NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।."
ये भी पढ़ें : BJP State in charge list: बीजेपी ने जारी की राज्यों के प्रभारियों की सूची, पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जगह
आपको बता दें कि सोनीपत के यमुना के मिमारपुर घाट पर गणपति विर्सजन के दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के बेटा, भतीजे और पिता शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. वहीं महेंद्रगढ़ में कनीना-रेवाड़ी मार्ग स्थित ग्राम झगडोली के पास नहर पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने करीब 20 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नहर में गए थे. इस दौरान 4 लड़कों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है.