हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 04 नवंबर को एक जरूरी नोटिस में प्रदेश के 22 जिलों के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने सभी संबंधित विद्यालयों के हेड को आदेशों का पालन करने के लिए बोले. हरियाणा सरकार ने शनिवार, 05 नवंबर को राज्य के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की ओर से जारी एक नोटिस के माध्यम से ये सूचना दी गई है जिसमें हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (Haryana CET 2022) के कारण ये फैसला लिया गया है. 05 और 06 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है.
ये भी देखें: 106 साल की उम्र में श्याम शरण नेगी का निधन,डीसी किन्नौर ने की पुष्टि
बता दें कि हरियाणा सरकार ने सीईटी (CET)के चलते उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल का ऐलान किया है. राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने सीईटी परीक्षा के लिए किए गए परिवहन इंतजामों की जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी देखें: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पर कसा शिकंजा, ED ने गिरफ्तार किया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए भोपाल सिंह ने कहा कि इस बार सरकार ने इतनी बड़ी परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने और अभ्यर्थियों को हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का जो ऐतिहासिक कदम उठाया है वे सराहनीय है.