Haryana News: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में श्मशान की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, हरियाणा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में श्मशान भूमि सुधार समिति के प्रमुख परमजीत सिंह ओबेरॉय, सचिव सुभाष चंद खरबंदा और सदस्य कृष्ण कुमार की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच में शामिल होने के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इससे पहले रविवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटौदी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.
शनिवार को मदनपुरी श्मशान घाट की दीवार गिरने से तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि न्यू कॉलोनी थाने में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत श्मशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.