हरियाणा के फरीदाबाद में एक 56 साल की महिला ने फिल्म शोले के सीन की तरह 60 फुट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खम्बे पर चढ़कर खूब हंगामा किया और उसने खंभे से उतरने से मना कर दिया.
महिला ने मवई गांव के पूर्व पार्षद और उसके भाइयों पर अपने पति और बेटों को फंसाने का आरोप लगाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह सेक्टर-29 बाईपास रोड के पास हुई. जहां एक महिला 60 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ गई थी.
ये भी देखें: सेल्फी लेते समय इंदौर के मोहाड़ी वॉटर फॉल में गई एक युवक की जान, शव को पुलिस ने बरामद किया
मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की टीम की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा और उसका मेडिकल परीक्षण कराकर घर भेज दिया.
आपको बता दें कि ये मामला पिछली 21 मई को पूर्व मनोनीत पार्षद बिजेंद्र शर्मा के भाइयों से मारपीट का है. जिसमें महिला के पति सतवीर भाटी,उसके बेटों और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
जिसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति और बेटों को फंसाया जा रहा है. महिला मुख्य आरोपी सतवीर भाटी की पत्नि है.