हाथरस( Hathras) सड़क हादसे में छह कांवड़ियों ( Kanwar Yatra)की मौत के बाद यूपी सरकार ने बड़ी फेर बदल की हाथरस में मैाजूदा एसपी(sp) विकास कुमार वैद्य का हटा कर के उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर(mirzapur) के पद पर भेजा गया है. वहीं उनकी जगह पर जगह देवेश कुमार (dk)पांडेय की नियुक्त किया गया है.
बाता दें, शनिवार रात करीब 2.30 बजे एक डंपर ने कांवड़ियों तेज रफ्तार से रौद दिया था. जिसके बाद मौके पर ही 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया था. दरअसल, यह हादसा हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर हुआ था.
बताया जा रहा था कि यह कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे. वहीं हासदे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया.