भीषण गर्मी का सामना कर रहे बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. बिहार की राजधानी पटना में स्थानीय प्रशासन ने 18 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. अधिकारियों के मुताबिक 18 जून के बाद प्री-मॉनसून गतिविधि शुरू होंगी और तापमान में गिरावट आ जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 34.1 डिग्री तापमान; टूटा गर्मी का हर रिकॉर्ड
झारखंड के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने आदेश जारी किया जिसके मुताबिक 12 जून को खुलने वाले स्कूल अब 15 जून से स्टार्ट होंगे. सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ये आदेश मान्य होगा. बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो राजधानी इंदौर में पहले 12 जून से स्कूल खुलने थे लेकिन अब ये तारीख बढ़ाकर 19 जून कर दी गई है.
पटना के जिलाधिकारी (patna dm) चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को भी बंद रखा गया है. वैसे, पटना में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
भोपाल में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश देते हुए बताया कि, 19 जून तक भोपाल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेंगी. 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे.
उधर, मध्यप्रदेश में गर्मी, बूंदाबांदी और उमस थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अधिकतम पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ है. एक ओर जहां अधिकतर लोग गर्मी से परेशान हुए तो कहीं-कहीं बारिश भी हुई है. वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश आ सकती है.
ये भी पढ़ें: IMD की चेतावनी- इस बार सताएगी झुलसाने वाली गर्मी...राज्यों से की ये अपील