सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को CAA के मामले पर सुनवाई करेगा. बता दें कि CAA पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने टॉप कोर्ट में याचिका दायर की है. IUML ने अदालत के समक्ष अपनी याचिका में कहा है कि CAA के प्रावधान से सिर्फ कुछ धर्मों को ही फायदा मिलेगा.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने याचिका में ये भी कहा, "CAA अधिनियम और नियमों से वैल्यूएबल राइट्स बनेंगे और कुछ धर्मों से संबंधित व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान रिट याचिका के लंबित रहने के दौरान "असफल स्थिति" उत्पन्न होगी."
बता दें कि CAA के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी.