बिलकिस बानो मामले (Bilkis bano case) में 11 दोषियों की रिहाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फिर से विचार करेगा. इस संबंध में टॉप कोर्ट ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मुद्दे पर सुनवाई (Hearing) होगी. बता दें कि दोषियों की रिहाई के खिलाफ बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता (Shobha gupta) ने टॉप कोर्ट का रुख किया था.
वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि अदालत इस मामले पर तत्काल एक पीठ गठित करे क्योंकि जज बेला एम त्रिवेदी ने याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. दरअसल, 24 जनवरी को सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी थी.