Weather Report Update: देश में गर्मी (heat waves) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो तापान मई- जून में देखने को मिलती थी, अब वो झुलसाने वाली गर्मी अप्रैल में ही लोगों के पसीने छूड़ा रही है. इस साल अप्रैल में 122 साल में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है. मौसम विभाग (weather department) ने बताया है कि इस साल अप्रैल में उत्तर पश्चिम इलाकों में औसत तापमान 35.9 डिग्री तो मध्य भारत में 37.7 डिग्री औसत तापमान दर्ज किया गया है. ये बीते 122 सालों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले उत्तर-पश्चिम भारत में अप्रैल 2010 में औसत अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि मध्य भारत में अप्रैल 1973 के दौरान औसत अधिकतम तापमान 37.75 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पजांब और हरियाणा समेत 18 राज्यों के 20 से ज्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ सकती है और अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है.
ये भी पढ़ें : गर्मी का ब्रेकफेल, भारत में होगा 52 डिग्री का टॉर्चर?
वहीं राजधानी दिल्ली में भी पिछले 72 सालों में ये दूसरी बार है जब अप्रैल महीना में पारा 40 के पार गया हो. राजधानी का औसतन तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. इससे पहले साल 2010 में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि मई में दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 मई से 4 मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है.