देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव काकहर बरपा रहा है. बात यदि दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में गर्मी का सौ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मंगलवार को तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले साल 2022 में 15-16 मई को 49.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. वहीं राजस्थान के चूरू में तापमान 50.5 डिग्री पहुंच गया है.
राजस्थान में हीटवेव के कारण मौत को लेकर चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, सरकार के ही आपदा प्रबंधन विभाग ने हीटवेव से छह मौत का दावा किया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग काफी बड़ा है. ऐसे में विभाग के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से पूछना पड़ेगा कि उनके पास मौत के आंकड़े किस कैलकुलेशन से आए हैं. उनका ये बयान सोमवार को हीटवेव एवं मौसमी बीमारियों के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक के बाद आया है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave पर IMD की बड़ी अपडेट, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत?
भीषण गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए अब पूजा-पाठ किया जा रहा है. जयपुर के शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार, जल साधना, यज्ञ साधना के साथ ही जल तपस्या की जा रही है. पानी के भगोने और पानी से भरे ड्रम में बैठकर कर जल तपस्या की जा रही है. राजधानी जयपुर में सोमवार को तापमान का सात साल पुराना रिकॉर्ड टूटा और पारा 46.4 तक पहुंच गया था.