दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर-पश्चिम भारत में बेतहाशा गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा लिया. अप्रैल (April) महीने में गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. गुरुवार को दिल्ली ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. राजधानी में गुरुवार को तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. यह दिल्ली में 12 साल बाद अप्रैल महीने का ये सबसे गर्म दिन था. वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के गुरूग्राम (Gurugram) में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गर्मी को लेकर अलर्ट जारी
उधर, मौसम विभाग ने पांच राज्यों को गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया. उसने कहा कि आने वाले दिनों में अब तक की सबसे भीषण गर्मी पड़ेगी. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और ओडिशा के लिए भयानक गर्मी के साथ लू की चेतावनी भी जारी की गई थी. इन राज्यों में पिछले 2-3 दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में मई के पहले हफ्ते तक लू चलने की संभावना है. मगर इसके बाद बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘20% (Muslims) को छेड़ा तो आपके 80% (Hindu) डिस्टर्ब होंगे...’ Jharkhand के मंत्री की केंद्र को दो टूक
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) के वनस्थली में बुधवार को सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि बीकानेर-फलोदी में पारा 45.2 डिग्री रहा. राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अगले एक सप्ताह के दौरान लू का प्रकोप जारी रहेगा. बता दें कि, दिल्ली का अब तक का उच्चतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
इसके बाद अप्रैल महीने में पहली बार इतना पहुंचा है. इसके साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.