Heat Wave: मई के महीने में भीषण गर्मी का आलम ये है कि मानो आसमान से आग बरस रही है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में मंगलवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. वहीं, राजस्थान के चुरू में 50.5 डिग्री पारा पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी इस जानलेवा गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. विभाग का कहना है कि जून महीने में भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव की संभावना रहेगी.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ''जून के महीने में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस दौरान उमस भी बढ़ेगी.''
इसे भी पढ़ें-Indo-China War: 1962 में चीनी आक्रमण के लिए 'कथित' शब्द का इस्तेमाल करने पर मणिशंकर अय्यर ने मांगी माफी