Heatwave in India: देश में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फरवरी महीने में दिन में औसत तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 122 वर्षों में सबसे ज्यादा है. गर्मी की शुरुआत के बीच मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले महीनों में गर्मी के और भी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
मार्च महीने में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में औसत तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, मार्च के महीने में भयंकर लू लोगों को परेशान कर सकती है. सामान्य तौर पर उत्तर भारत में हीटवेव का असर मई-जून के महीने में देखा जाता है, लेकिन इस बार मई-जून वाली स्थिति मार्च में ही बन रही है.
मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने की वजहें बताई है. IMD ने बताया कि फरवरी महीने में पिछले वर्षों की तुलना में कम बारिश हुई इसलिए तापमान बढ़ गया है. इस साल जनवरी और फरवरी महीने में देश के 264 जिलों में बारिश नहीं हुई है, जबकि केवल 54 जिलों में ही सामान्य बारिश हुई.
ये भी देखें- India Weather Update: दिल्ली-NCR में फरवरी में गर्मी वाला एहसास, इस बार झुलसाएगी गर्मी, जानें वजह