Heat Waves: देशभर में पारा तेज़ी से ऊपर जा रहा है. 'भीषण गर्मी' लोगों को परेशान कर रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जिससे ‘लू' के हालात पैदा हो गए हैं. 'प्रचंड लू' से बचने के लिए पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय जैसे राज्यों के कई हिस्सों में स्कूल 23 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन पारा 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में भी पारा 40 डिग्री के पार है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में भी 'लू' लोगों को परेशान कर रही है. लोगों को धूप से बचने के सलाह दी गई है.
यहां भी क्लिक करें: Covid update: देशभर में एक दिन में आए कोरोना के 10542 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 63 हजार के पार