weather latest news in hindi : दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर (Heavy Rainfall) जारी है. IMD ने यूपी, उत्तराखंड और तमिलनाडु में भारी बारिश को देखते हुए आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. वहीं बिहार (Bihar), झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 23 राज्यों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में रविवार को बारिश की वजह से एक इमारत गिर गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. गुरुग्राम में एक तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मकान ढहने और बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए . मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए नोएडा, (noida) गाजियाबाद, (Ghaziabad) लखनऊ,(Lucknow), (Kanpur) कानपुर सहित कई जिलों में आज 12वीं तक के स्कूल बंद (school close) कर दिये गए हैं.
Flood Attack: कहीं पानी में गिरी बस, तो कहीं सैलाब में समाई कार, तबाही की खौफनाक तस्वीरें...
जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई जिससे कई लोग मलबे में दब गए जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है. बारिश की वजह से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम ठंडा हो गया है और तापमान में काफी गिरावट आई है साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है.
UP NEWS: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, बारिश के दौरान धंसी जमीन- देखिए वीडियो
बात करें गुरुग्राम की तो यहां भी बारिश का दौर जारी है. गुरुग्राम के सेक्टर-111 में रविवार को बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने यूपी में भारी तबाही मचाई है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिये गये हैं. इस संबंध में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं. नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया है. नोएडा में डीएम सुहास एलवाई ने 10 अक्टूबर को भारी बारिश के अलर्ट की वजह से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. लखनऊ और कानपुर के डीएम ने भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.