Heavy rain in Bangalore: बेंगलुरु (Bengaluru) में रविवार रात हुई तेज बारिश (Heavy rain) के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं. (flood-like conditions) लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया है. लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे घरेलू सामान सड़कों पर भरे पानी में गोते लगा रहे हैं. घर के दरवाजे तक पानी भरा हुआ है. ये तस्वीरें शहर के कोरमंगला की हैं. मुख्य मार्गों पर जलभराव से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है. वहीं लोगों को आने-जाने के लिए कैब भी नहीं मिल पा रही है. सोमवार होने की वजह लोग अपने दफ्तरों के लिए घर से निकले लेकिन उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बादल फटने की वजह से इलाके में इतनी जबरदस्त बारिश हुई है.
प्रदेश के कई स्थानों पर सितंबर महीना शुरू होने के बाद भी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. हालत यह है कि पहाड़ी राज्यों के अलावा राजस्थान, एमपी, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तक बारिश से बेहाल हैं. दक्षिण भारत में वैसे तो नवंबर और दिसंबर महीने में ज्यादा बारिश होती है. लेकिन इस बार मानसूनी सीजन में भी खूब बारिश हो रही है. केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का दौर फिलहाल 6 सितंबर तक जारी रहेगा.
MP Rain: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाल बेहाल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
दो दिन पहले भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई दक्षिणी राज्यों में बारिश होगी. पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी.