दिल्ली में आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे ही दी लेकिन राजधानी की रफ्तार को रोक दिया जिसकी तस्दीक ये वीडियो कर रही है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है और सड़कें स्वीमिंग पूल से कम नहीं लग रहीं. जहां सड़क यातायात प्रभावित हुआ वहीं कई फ्लाइट्स को भी रद्द करना पड़ा.
बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई और इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. एक यात्री ने बताया, "सुबह 9 बजे की फ्लाइट है. पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा (छत) यहां गिरा है.कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वे(अधिकारी) अब हमें टर्मिनल 2 पर जाने के लिए कह रहे हैं."