राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कई इलाको में 205 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
भारी बारिश के कारण राजस्थान में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. जिसमें जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन भी शामिल है.वहीं गुजरात के कई हिस्सों में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. जिसमें नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद और पंचमहल जिले अहम हैं.जिसमें करीब 9600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 207 अन्य को बचाया गया है.
आईएमडी बुलेटिन में अगले सप्ताह के बृहस्पतिवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीमों को बारिश वाले इलाकों में तैनात किया गया है. और साथ ही एनडीआरएफ की टीमें
भी अपने काम में लगी हुई हैं.