मानसून (Mansoon)अपनी समाप्ति पर है लेकिन बारिश (Rain) है कि थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली (Delhi), यूपी (UP) और अन्य राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं. कई इलाकों में जल भराव (Water logging) की स्थिति है, जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram rain) में भी शनिवार सुबह (Saturday, morning) से ही जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 24 सितंबर को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भारी बारिश की आशंका है जबकि 25 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना है.
Viral Video: उत्तरकाशी के बाद पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, 40 लोग फंसे
मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां भी बारिश से बुरा हाल है. इस्टर्न हाईवे पर पानी जमने से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है वहीं निचली इलाकों में पानी भर गया है. यूपी के प्रयाग राज अलीगढ (Aligarh) फिरोजाबाद (Firozabad) समेत कई जगहों पर मूसलाधार बारिश (torrential rain) हो रही है जिससे सड़के दरिया बन गई हैं. अलीगढ़ में भारी बारिश के चलते मकान का एक हिस्सा गिर गया जिसमें कई लोग घायल हो गये वहीं बीते कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते पहाड़ों का हाल बुरा है. बीती शाम उत्तरखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में हुई लैंड स्लाइड (Land slide) की वजह से तवाघाट लिपुलेख राजमार्ग (Tawaghat Lipulekh Highway) पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है.
ये भी देखें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार ने बदला प्रमोशन का नियम