तमिलनाडु के कई जिलों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने की वजह से बुधवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी. IMD ने ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है और घना कोहरा भी छाया रहेगा.
Accu Weather के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
इस बीच बिहार में भी ठंड ने दस्तक दी है. राज्य का गया शहर सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया. बिहार में सुबह और शाम ठंड बढ़ने और कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं हिमाचल में सुबह-शाम की ठंडक बरकरार रहेगी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में जहर बरकरार, जानें राजधानी का AQI लेवल