Heavy Rain: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक मॉनसून (Monsoon) का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण कई जगह जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway closed) पर मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे रास्ता बंद हो गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कारगिल में बड़े पैमाने पर बादल फटा (cloud burst), जिससे आसपास के इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, डोडा जिले के चिरल्ला क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई. इसके चलते कई सड़कें बह गईं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. रामपुर में कई घर ढह गए और कई घरों में दरारें भी देखी गईं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पर फिर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा !, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आया
वहीं बात करें महाराष्ट्र की तो यहां भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यवतमाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुसा गया है.
ऐसा ही कुछ हाल राजस्थान के जोधपुर में भी देखने को मिला, यहां भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कई दोपहिया वाहन पानी के साथ बहते नजर आए. वहीं के गुजरात में भी भारी बारिश ने तांडव मचा रखा है. यहां के नवसारी इलाके में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जल जमाव हो गया है. भारी बारिश के कारण पूर्णा और अंबिका नदी का जलस्तर बढ़ गया है.