Weather Update: मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और दो दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार (east Uttar Pradesh, Bihar) में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के मध्य भागों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
PM Narendra Modi फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता ,इन दिग्गजो को रेस में पछाड़ा
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ की मार झेल रहे ओडिशा को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. अपनी नई रिपोर्ट में मौसम विभाग ने ओडिशा में दो दिन तक भारी बारिश के आसार जताई है. आईएमडी ने गजपति, मयूरभंज, कालाहांडी समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम राज्यों को राहत की खबर सुनाई है. इन राज्यों में अपेक्षाकृत कम बारिश होगी .
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा उफान पर है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान को पार गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने के साथ ही शहरी इलाकों में पानी घुस गया है. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग बाढ़ राहत कैंप में रहने के लिए मजबूर हैं.