होली के नजदीक आते ही पटना जंक्शन (Patna Junction) और राजेंद्र टर्मिनल पर मुसाफिरों की भारी भीड़ दिखने लगी है. दिल्ली, मुंबई, जालंधर, बेंगलुरु ,सूरत से बिहार आने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ है. स्लिपर और जनरल क्लास की बात तो छोड़ें, एसी के डिब्बों में भी यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से लोग फ्लाइट (flight) से आवाजाही में दिलचस्पी ले रहे हैं. फ्लाइट की डिमांड(demind) बढ़ते ही अब इसके किराए में बढ़ोतरी कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली(delhi) से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 18 हजार तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु, पुणे जैसे शहरों से आने वाली फ्लाइट का किराया (Rent)दो गुना से ज्यादा हो गया है.
ये भी पढ़े:दूर से सब कुछ देख सकता है ड्रैगन, विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में किया खुलासा
भारी भीड़ का असर फ्लाइट के किराये पर भी
रविवार को पटना जंक्शन के प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म (platform) नंबर 1 पर भी लोगों का हुजूम दिखायी दिया.पटना आने वाले ट्रेनों में भारी भीड़ का असर फ्लाइट के किराये पर भी देखने को मिल रहा है.
ये भी देखे: गाजियाबाद के 33% इलाके में पाने का पानी दूषित, कई जगहों पर सीवर और नल का पाइप एक - रिपोर्ट