बर्फबारी (Snowfall in Manali) जहां एक तरफ लोगों को तंग कर रही है, तो वहीं बर्फबारी के बीच कुछ खुशगवार तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए. यहां के माल रोड पर पर्यटक (Tourist in Kullu-Manali) घूमने निकले थे, तभी बर्फबारी शुरू हो गई.
बर्फबारी से मनाली की वादियां और भी हसीन हो गई हैं. बर्फबारी के इंतजार में ठहरे पर्यटकों के चेहरे भी जनवरी के आखिर में हो रही बर्फबारी देख खिल उठे. हालांकि इस बर्फबारी का असर ये है कि नेशनल हाईवे- 02 को बंद करना पड़ा है और अटल टनल भी लोगों के लिए बंद की गई है.
यहां भी क्लिक करें: Rain Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अलर्ट, भयंकर ठंड के बीच होगी झमाझम बारिश !