प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heera Ben ) ने 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली. मां के निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. वैसे शुक्रवार को उनका कोलकाता (Kolkata) में कार्यक्रम था, जहां उन्हें वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी. लेकिन वो अहमदाबाज जा रहे हैं. हालांकि वो वर्चुअली इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को भी अपनी मां से मिलने अस्पताल गए थे. वहां वो करीब डेढ़ घंटे तक उनके साथ रहे थे. डॉक्टरों से उनका हाल जाना और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: PM Modi's Passes Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली.