पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां के निधन पर तमाम नेताओं ने शोक जताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें: Heeraben Passes Away: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए PM, कोलकाता के कार्यक्रम में वर्चुअली करेंगे शिरकत
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर दुख जताया है. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने भी हीराबेन के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा- हीराबेन के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.