पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी अपनी मां को ही अपना गुरु मानते थे. पीएम कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनकी मां समय की बेहद पाबंद थीं और अपने खान-पान का खास ख्याल रखती थीं. 18 जून 2020 को लिखे अपने ब्लॉग (Blog) में पीएम मोदी ने अपनी मां को लेकर कई अहम बातें लिखी थी. उन्होंने लिखा कि आज भी जब मैं मां से मिलता हूं, तो वो हमेशा कहती हैं कि 'मैं आखिरी वक्त तक किसी की सेवा नहीं लेना चाहती, बस ऐसे ही चलते-फिरते चले जाने की इच्छा है'.
इसे भी पढ़ें: Heeraben Passes Away: PM की मां के निधन पर राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने जताया शोक
पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि उनकी मां समय की कितनी पाबंद थीं. एक बार उन्होंने कहा था कि मां समय की पाबंद थीं. पीएम के मुताबिक हीराबेन को सुबह 4 बजे उठने की आदत थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां मसालेदार भोजन से परहेज करती थीं और घर का बना खाना ही खाती थीं. उन्हें दाल चावल और खिचड़ी पसंद थी. साथ में मीठे में उन्हें लपसी काफी पसंद थीं. पीएम मोदी जब भी अपनी मां से मिलने जाते थे, तो वो मिश्री और लपसी से ही उनका मुंह मीठा कराती थीं.