पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) की 100 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खबर से पीएम मोदी गमगीन हैं. होना भी लाजिमी है, क्योंकि वो अपनी मां के बेहद करीब थे. वो अपनी मां की अनुशासित जीवन से प्रेरणा लेते थे. दरअसल पीएम की मां हीराबेन 100 की उम्र के बावजूद काफी सक्रिय रहती थीं. उम्र के इस पड़ाव में भी वो अपना काम खुद निपटाती थी.
इसे भी पढ़ें: PM Modi's Mother Passed Away: PM मोदी की मां के निधन से शोक की लहर, तमाम नेताओं ने जताया दुख
महज 15-16 साल की उम्र में शादी होने के बाद से ही उनका संघर्ष शुरू हो गया था. बच्चों के बीमार होने पर वो खुद ही उनका घरेलू उपचार करती थीं. दिनभर काम में व्यस्त रहती थीं, दिन में दो बार कुएं से पानी भरकर लाती थीं, इतना ही नहीं घर का खर्चा चलाने और बच्चों की शिक्षा के लिए दूसरे के घरों में बर्तन धोती थीं.