प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं. गांधीनगर (Gandhinagar) के एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. एक ओर जहां हीरा बेन की चिता धधक रही है, वहीं दाह संस्कार की लपटों का शोर सन्नाटा तोड़ रहा है. मां के निधन से पूरा परिवार गमगीन है. बड़े भाई सोमभाई (Som Bhai) की आंखों में आंसू हैं और पीएम मोदी अपने बड़े भाई को ढांढ़स बंधाते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी भी भावुक मन और नम आखों से अपनी मां को एकटक निहारते रहे. मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Mother Last Rite: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
बता दें कि हीराबेन को सबसे पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी और उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी.