प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. गमगीन मोदी ने अहमदाबाद (Ahmedabad) रवाना होने से पहले एक के बाद एक दो ट्वीट (Tweet) किए. दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपनी मां से मिली अंतिम सीख का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
इसे भी पढ़ें: Heeraben Passes Away: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए PM, कोलकाता के कार्यक्रम में वर्चुअली करेंगे शिरकत