PM Modi Mother Heeraben Modi Passes Away : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन (heeraben) के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने दुख जताया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं !
ये भी पढ़ें : Heeraben Passes Away: मोदी की मां के निधन से हर किसी की आंखें नम, विपक्षी दलों के नेताओं ने जताया दुख
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. माँ ही है, जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!