Hemant Soren: JMM प्रमुख हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है. इसके पहले राजभवन पहुंचकर हेमंत सोरेन ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया.
उधर, हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम चुना गया है. उन्हें विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है. बता दें कि चंपई सोरेन को झारखंड का टाइगर कहा जाता है. वे साल 2005 से ही सरायकेला सीट से विधायक हैं.
आपको बता दें कि 7 अधिकारियों की टीम बुधवार दोपहर 1.15 बजे से ही सीएम आवास पहुंची थी. इससे पहले 20 जनवरी को भी ईडी ने सात घंटे तक सोरेन से पूछताछ की थी.
उधर, हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में ED के अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई. उन्होंने दिल्ली आवास पर 29 जनवरी को हुई रेड को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एससी-एसटी थाने में दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें- Hemant Soren का सीएम पद से इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री