Hemant Soren Arrest: झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं.'
राहुल गांधी ने भाजपा को भ्रष्टाचारी भी करार दिया है. उन्होंने लिखा कि 'खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.'
बता दें कि बुधवार शाम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 7 घंटों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद अब झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन होंगे.
आपको बता दें कि 7 अधिकारियों की टीम बुधवार दोपहर 1.15 बजे से ही सीएम आवास पहुंची थी. इससे पहले 20 जनवरी को भी ईडी ने सात घंटे तक सोरेन से पूछताछ की थी.
इसे भी पढ़ें- Hemant Soren: जमीन घोटाला मामले में ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, 7 घंटे हुई पूछताछ