प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं, वहीं हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक जेएमएम की ओर से एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है.
फिलहाल ईडी की टीम जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एससीएसटी थाने में दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi केस में बड़ा फैसला, हिन्दू पक्ष को मिला पूजा का अधिकार