रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "ये झारखंड सिर्फ झारखंड नहीं है ये वीरों की धरती है. हम वीरों के सपोत हैं हमें डरने की आवश्यकता नहीं है डराने वाले बहुत आएंगे लेकिन वह क्षणभर का तकलीफ होगा अगर हम उस तकलीफ को सह लिए तो निश्चित रूप से मंजिल झारखंडियों के कदम चूमेगी."
उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा गया था. हेमंत ने कहा कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. सच्चाई छुपती नहीं है वह देर सवेर बाहर आ जाती है. उन्होंने कहा कि वह फिर से जनता का नेतृत्व करने के लिए आए हैं.
बता दें कि पांच महीने से जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी थी. जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत का जो सपना देख रही है वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं जो पूरा नहीं होंगे.