छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों (Naxals) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) ज़िले में कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान एक शक्तिशाली मोर्टार एचई बरामद किया. इसके बाद बीडीएस की टीम ने इसे ब्लास्ट (Blast) कर दिया. इसके धमाके की गूंज ने सबको हिला दिया. ये विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि अगर जवान इसके चपेट में आते तो कई जानें जा सकती थी.
ये भी पढें:Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं का एयर गन के साथ ट्रेनिंग का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक कोबरा 206 बटालियन की डी कंपनी सर्चिंग पर एल्मागुड़ा कैंप से निकली थी. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने एल्मागुड़ा कैंप से 450 मीटर की दूरी पर बम को प्लांट किया था. पुलिस अफसरों के मुताबिक माओवादी अब जवानों को निशाना बनाने ज्यादा से ज्यादा आईईडी व प्रेशर बम का इस्तेमाल करने लगे हैं.