दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की बुधवार देर रात कंझावला कांड (Kanjhawala case) को लेकर हाई लेवल मीटिंग (High level meeting) हुई जिसमें इस केस को आगे बढ़ाने और इन्वेस्टिगेशन (Investigation) के एंगल पर बातचीत हुई. इस बैठक में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, DCP आउटर हरेंद्र सिंह, ACP और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि ये सभी लोग कंझावला कांड की इन्वेस्टिगेशन टीम का हिस्सा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस कांड के आरोपियों की CCTV के जरिए बैक रूट की मैपिंग में जुटी है जिससे इस कांड में शामिल आरोपी कहां से बैठे, कहां गए, क्या किया और कार में कितने लोग सवार थे, जैसे अहम सवालों का पता चल सकेगा. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर तुरंत दिल्ली पुलिस को विस्तृत रिपोर्ट सौंपे जाने का आदेश दिया है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी IPS शालिनी सिंह भी व्यापक रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है.